कहानी नहीं मानवता का प्रतीक।
एक जब लड़की आई तब कैसा था, 2 आपरेशन के बाद, 4 एक हाँथ अब ठीक हो गया और दुसरे हाँथ का हुआ है
🌹 भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में एक मरीज 7वष॔ की लड़की महाराष्ट्र के नांदेड जिला से आई है,जिसके दोनों हाथ कलाई के नीचे की ओर से मुडे है ।उसकी शल्य-चिकित्सा पीडित मानवता के प्रतीक डॉ एस एस झा के द्वारा अपने क्लीनिक की गई |
🧚♂️🧚♀️ एक हाँथ मे शल्य-चिकित्सा अगस्त 2022 मे हुआ था अब वो एक अपने हाँथ से खा सकती है अब दूसरे हाँथ का आपरेशन हो गया है यु टयूब मे अस्पताल की सेवाएं देखकर नांदेड जिला से आई ज्योति 7 वष॔ निर्धन मरीज पूरी जिंदगी इसे नही करा सकती थी। डा झा सर के नर्सिग होम मे भर्ती कराया गया। परिवार को खाना और रहने के लिए रूम दिया गया हैअब लड़की विकलांग अस्पताल में आकर सेवा ले रही है |
डा एस एस झा🏆🏆 की दयाशीलता और करुणा हमारी थाती है,और प्रेरक है।
भारत विकास विकलांग न्यास परिवार