Bharat Vikas & Sanjay Anand Viklang Hospital cum Research Centre > News and Views > Current Affairs > मन की बात > भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 159वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर
भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 159वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर
जो प्राप्त है वही पर्याप्त है।
- आध्यात्मिक गुरू श्रीमती मोनिका सिंघल
दिनांक 08-10-2023, भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 159वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में आध्यात्मिक गुरू एवं मोटीवेशनल स्पीकर मोनिका सिंघल ने अपने संबोधन में कहा कि इस अस्पताल में वास्तविक ईश्वर का वास है। दूर-दराज से आए मरीज ही ईश्वर के प्रतिरूप हैं। पीड़ित मानवा की सेवा के कारण ही यह अस्पताल प्रगति की ओर अग्रसर है। आप आकृति से नहीं, प्रकृति से मानव बनें। स्माईल्स संस्था द्वारा अंगदान भारत अभियान के तहत आज 40 मरीजों को कृत्रिम उपकरण तथा 22 विकृति के शिकार मरीजों की शल्य चिकित्सा की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति समरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह अस्पताल सचमुच में पीड़ित मानवता की सेवा का जीता-जागता मंदिर है। अस्पताल के प्राण डॉ॰ एस-एस- झा ने मोनिका जी के नाम को पुनर्भाषित किया तथा कहा कि जो मन दूसरों के मन की बात को जान ले, वे मोनिका है। आज का शिविर श्रीमती सीता-विनोद बंसल, पटना, श्रीमती अंजु विश्वनाथ टेकरीवाल, पटना, श्रीमती चम्पा देवी लीला, भोपाल, श्रीमती सुशीला सुभाष बंसल, गुरूग्राम एवं श्री संतोष किशन बंसल, दिल्ली के द्वारा प्रायोजित था।
डॉ॰ एस-एस- झा एवं डॉ॰ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आज कुल 22 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 80 से ज्यादा मरीजों की ओ-पी-डी- में जाँच की गयी।
इस अवसर पर विवेक माथुर, देशबंधु गुप्ता, संजय ड्रोलिया, राजेन्द्र ड्रोलिया, वीणा गुप्ता, सरोज पाटनी जैन एवं स्माईल संस्था से जुड़ी अनेकों महिलाएँ इस अवसर पर उपस्थित थीं। आगत अतिथियों का स्वागत अस्पताल के चेयरमैन देशबन्धु गुप्ता ने किया। पदम्श्री बिमल जैन ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक माथुर ने किया। कार्यक्रम की शुभारंभ वन्दे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
अगला शिविर 4 नवम्बर (शनिवार) 2023 को निर्धारित है जिसके लिए मरीजों को 03 नवम्बर को आना अनिवार्य है।