दिव्यांग सेवा को समर्पित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के रजत जयंती वर्ष के मुख्य समारोह का उद्घाटन

Spread the love

21वीं सदी का बिहार दिव्यांगता मुक्त बिहार की कल्पना को साकार करता भारत विकास दिव्यांग अस्पताल
दिनांक 7 जनवरी, 2024, पहाड़ी, पटना। दिव्यांग सेवा को समर्पित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के रजत जयंती वर्ष के मुख्य समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार के भवन निर्माण मंत्री एवं संवेदनशील राजनेता डॉ॰ अशोक चौधरी ने कहा कि राजनीति का अंतिम लक्ष्य पीड़ित मानवता की सेवा ही है।
इस अवसर पर श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से 12 वर्ष पूर्व मेरा विधानसभा क्षेत्र दिव्यांग मुक्त हुआ है जिसके लिए पूरे अस्पताल परिवार का ट्टणी हूँ। प्रो॰ किरण घई ने अपने संबोधन में कहा कि इस अस्पताल के नींव के पत्थर के रूप में मेरा भी गिलहरी के समान योगदान है। पदम्श्री कानू भाई टेलर ने कहा कि मैं अस्पताल द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को देखकर अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि जितने भी दिव्यांगजनों को नौकरी चाहिए उन्हें सूरत में मेरे द्वारा संचालित इंस्टीच्यूट में भेज दें। होस्टल, भोजन और नौकरी देने की जिम्मेदारी मेरी होगी। उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा चालू करने हेतु 25 कम्प्यूटर देने की पेशकश की।
अमेरिका से आए श्री सुनील आनंद जी ने कहा कि बेटे के मृत्यु और उसके अंगदान ने मेरे परिवार की दिशा बदल दी। विगत् 25 वर्षों से बिहार आकर दिव्यांगजनों की सेवा कर ईश्वर का दर्शन करता हूँ। आगत अतिथियों का स्वागत अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबंधु गुप्ता ने किया तथा अस्पताल के अभी तक के सफर की जानकारी दी। विगत् 24 वर्षों में 89,522 मरीजों की जांच, 38689 को कृत्रिम उपकरण, 9888 मरीजों की शल्य चिकित्सा के माध्यम से लगभग 30 करोड़ की सेवा समाज को अर्पित की जा चुकी है।
इस अवसर पर देश विख्यात दो दिव्यांग कलाकारों ने अपनी साहसिक सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सोचने पर मजबूर कर दिया कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है, इस अवसर पर बिहार के वैसे दिव्यांजनों को सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल और कला के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किया है। बिहार के ब्लडमेन के रूप में विख्यात श्री मुकेश हिसारिया, मारवाड़ी हेल्थ सोसायटी के वर्तमान अध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र गुप्ता और पूरी टीम को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
रजत जयंती वर्ष पर अस्पताल के प्रारंभ काल से अभी तक जुड़े बड़ी संख्या में समाजसेवियों का सम्मान तिलक, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। सभी अतिथियों एवं समाजसेवियों को सशस्त्र सीमा बल की मिलिट्री बैंड टीम ने राष्ट्रीय धुनों के माध्यम से अभिनंदन किया।
इस अवसर पर सूरत से आए पदम्श्री कानू भाई टेलर, अमेरिका से श्री सुनील आनंद एवं अनुपमा आनंद, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, विधायक श्री नंद किशोर यादव, अमनौर के विधायक डॉ॰ संजीव चौरसिया, डॉ॰ एस-एस- झा, चेयरमैन देशबन्धु गुप्ता, पदम्श्री बिमल जैन, विवेक माथुर, संजय ड्रोलिया ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सिसरो के डॉ॰ एस-एन- सर्राफ ने कुबड़े या टेढ़े शरीर के मरीजों की सेवा की पेशकश की। अब हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को इस तरह के मरीजों की ओ-पी-डी- प्रारंभ की जायेगी।
पूरे कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के संस्थापक महासचिव पदम्श्री बिमल जैन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबन्ध न्यासी विवेक माथुर ने किया। कार्यक्रम वंदे मातरम् तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us

Give us a call or fill in the form below and we will contact you. We endeavor to answer all inquiries within 24 hours on business days.