……………एक दीप से जले दूसरा…………..

Spread the love

वर्ष 1999 में अपने स्थापना के बाद से ही भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल, दिव्यांग बंधुओं की निःशुल्क सेवा के लिए तत्पर रहा है. मार्च 2022 के अंत तक, यहाँ से सेवा प्रदत कुल मरीजों की संख्या 81780, कृत्रिम अंग दान 45619, पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा 9270 तक पहुँच चुकी है.

केवल वही जीवित हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं.” स्वामी विवेकानंद जी के इस कथन की भांति ही, वास्तव में जिन्होंने भी यह समझा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही इश्वर की सच्ची आराधना है, समझो उसने अपने ईश्वर, अल्लाह, जीजस, वाहेगुरु या जो भी उनके अराध्य हों, उनको यहीं पा लिया है.

राम कथा में समुद्र पर पुल निर्माण में इन्सान से लेकर गिलहरी के योगदान की तरह ही, अमीर से अमीर और सामान्य से गरीब लोगों का सहयोग और समर्थन हमें अनवरत मिलता रहा है. दुसरे का दर्द, अपने ह्रदय में अनुभव करने की  क्षमता प्राप्त और सभी जीवों में अपने ईष्ट के दर्शन पाने वाले इन महामानावों के हम हृदय से आभारी हैं.

यहाँ कृत्रिम अंग निर्माण व दान तथा शारीरिक विकृति निराकरण हेतु रिसर्च केन्द्रित अत्याधुनिक सुविधाएँ दी जाती हैं. गुरुवार तथा रविवार को दिन के 11 से 2 बजे तक चिकित्सा सलाह (ओपीडी), प्रत्येक शनिवार को बहरेपन की जाँच एवं श्रवणयंत्र दान, चिकित्सक की सलाह से प्रतिदिन फिजियोथिरैपी व न्यूरोथिरैपी और प्रत्येक माह में एक दिन निर्धारित कर, पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा आदि कि सेवा प्रदान की जाती है, जिनमें राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अनुभवी चिकित्सक अपना बहुमूल्य समय देते हैं.

आपसे निवेदन है कि आसपड़ोस या रास्ते में कहीं भी कोई दिव्यांग जन दिखें, उन्हें मानवता के इस मंदिर में पंहुचा देने का पूण्य कर्म करें. अन्यथा उन्हें यहाँ का पता तथा मोबाइल नंबर कृपया आवश्य ही वितरित कर दें.

यहाँ दिव्यांग बंधुओं को समस्त चिकित्सा सुविधा तथा उनके एक सहयोगी स्वजन हेतु अस्पताल में ही में रहने तथा भोजन आदि की सुविधा पूर्णतया निःशुल्क प्रदान किये जाने की परम्परा है.

पताभारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल,

बड़ी पहाड़ी, (पाटलिपुत्र अंतरराज्यीय बस स्टैंड के सामने),

पटना (बिहार) – 800030.

Website : https://bvviklanghospital.org

Email : info@bvviklanghospital.org

Mob. / Whatsapp – 7004910577 / 9905747250 (10 से 5 PM)

(विशेष आग्रह : दिव्यांग बंधू कृपया अपना आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र तथा पहले कहीं भी कराए गए चिकित्सा के सभी कागजात की छायाप्रति आवश्य साथ लायें)

हमारा संकल्प :

21वीं सदी का बिहार, विकलांगता मुक्त बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us

Give us a call or fill in the form below and we will contact you. We endeavor to answer all inquiries within 24 hours on business days.