भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 158वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर
भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 158वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि देश के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ॰ जीतेन्द्र कुमार सिंह, पटना ने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल दिव्यांगों के लिए सर्वश्रेष्ठ अस्पताल है। मैंने अनेको सेवा केंद्र देखे हैं उसमें यह अस्पताल पीड़ित दिव्यांगजनो की आशा की किरण है। जीवन के अंधेरे को रोशनी में बदलने का यह प्रयास सच में अकल्पनीय है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती रश्मि सिन्हा, विदुषी शिक्षिका एवं ज्योतिषाचार्य ने कहा कि दूसरों की दुःख को अपना दुःख समझना ही इस अस्पताल का मुख्य उद्देश्य है। इस अस्पताल के प्राण पीड़ित मानवता के पालनहार, देश विख्यात चिकित्सक डॉ॰ एस-एस- झा ने कहा कि यह अस्पताल नहीं सेवा का मंदिर है। उनके शब्दों में दीप से दीप जलाते चलो, सेवा का भाव जगाते चलो। अस्पताल के महामंत्री पदम्श्री बिमल जैन ने अस्पताल की सेवाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबन्धु गुप्ता ने कहा कि यहाँ जो दिव्यांग इलाज कराने आते हैं उनका अस्पताल परिवार अहसानमंद हैं क्योंकि उन्होंने मानव की सेवा का अवसर दिया है । मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती केशरी देवी अग्रवाल ने कहा कि इस अस्पताल से जुड़कर मैं अपने को सौभाग्यशाली समझती हूँ। इस अवसर पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पटना शाखा की संवेदनशील सदस्याओं द्वारा मरीजों के बीच गमछा, फल एवं बिस्किट का वितरण किया गया।
डॉ॰ एस-एस- झा एवं डॉ॰ जीवेन्दु चौधरी के नेतृत्व में आज कुल 25 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 80 से ज्यादा मरीजों की ओ-पी-डी- में जाँच की गयी। इस अवसर पर 20 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण भेंट किया गया। यह शिविर श्री प्रणव साहू, श्री श्याम सुंदर हिसारिया, श्री राजेश गुप्ता एवं मारवाड़ी महिला सम्मेलन, पटना शाखा के द्वारा प्रायोजित था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी उपस्थित थे। विवेक माथुर, देशबंधु गुप्ता, राजेन्द्र ड्रोलिया, संतोष जैन, नवादा से लक्ष्मी नारायण भदानी की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। पदम्श्री बिमल जैन ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक माथुर ने किया। कार्यक्रम की शुभारंभ वन्दे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
अगला शिविर 08 अक्टूबर (रविवार) 2023 को निर्धारित है जिसके लिए मरीजों को 07 अक्टूबर को आना अनिवार्य है।