भारत विकास विकलांग न्यास के अंतर्गत सेवा और संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा मातृ दिवस के अवसर दिव्यांगता मुक्ति का संकल्प
डॉ॰अशोक चौधरी,भवन निर्माण मंत्री
दिनांक 14.05.2023, पहाड़ी, पटना। भारत विकास विकलांग न्यास के अंतर्गत सेवा और संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित 154वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क कृत्रिम उपकरण वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ॰ अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण, बिहार सरकार ने कहा कि यह दिव्यांग अस्पताल बिहार से दिव्यांगता मुक्ति की ओर बहुत मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने बिहार के विधायकों, विधान पार्षदों, राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं से अनुरोध किया वे इस अस्पताल से मिलकर बिहार को दिव्यंागता मुक्त करने में अपना योगदान देने का कष्ट करें। जीवन के अंधेरे को रोशन करने का यह पवित्र मंदिर है। बिहार में भी सर्वश्रेष्ठ कोटि की सेवा निर्धनों की होती है, यह अद्भुत है। उन्होंने कृत्रिम उपकरण निर्माण केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर एवं मरीज वार्ड को देखकर कहा कि यहाँ की सेवाएँ पीड़ित मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आए श्री मणिकांत ठाकुर, पूर्व बी.बी.सी. रिपोर्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि यह अस्पताल वास्तव में पीड़ितों दिव्यांगों का अनोखा मंदिर है। अस्पताल की सेवाओं को देखकर वे अभिभूत थे। अस्पताल के प्राण एवं पीड़ित मानवता को समर्पित डॉ॰ एस.एस. झा ने आशीर्वचन के रूप में कहा कि इस अस्पताल ने हमें सेवा का अवसर देकर हमपर उपकार किया है।
अस्पताल के महामंत्री पदम्श्री बिमल जैन ने जानकारी दी कि इस अस्पताल द्वारा जल्द ही मानसिक दिव्यांगता की दिशा में एम समन्वित पुनर्वास केन्द्र की स्थापना करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस वर्ष के अंत तक उम्मीद है कि हम इसे प्रारंभ कर पायेंगे। डॉ॰ उमेश चौधरी सुमन ने मानसिक दिव्यांगता से संबंधित अस्पताल के बारे में विस्तार से बताया।
आज के शिविर का प्रायोजन डॉ॰ अशोक चौधरी, श्रीमती शांति अग्रवाल, श्री जयदीप जैन एवं श्रीमती मीरा प्रसाद एवं समस्त परिवार के द्वारा आयोजित था। चुन्नीलाल मेगामार्ट के डायरेक्टर अमित अग्रवाल ने यहाँ की सेवा को देखकर आश्चर्यचकित थे। अगला शिविर 18 जून को तय किया गया है जिसके लिए मरीजों को 17 जून को आना अनिवार्य है।
आज 15 मरीजों की शल्य चिकित्सा, 25 दिव्यांजनों को कृत्रिम उपकरण तथा 60 से ज्यादा मरीजों की ओ.पी.डी. में जांच की गई। अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबन्धु गुप्ता ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। अस्पताल के सचिव पदम्श्री बिमल जैन ने अस्पताल की सेवा का विस्तार से जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए विवेक माथुर ने कहा कि मातृ दिवस पर सफल ऑपरेशन में माँ को जितनी खुशी होगी कहने लायक नहीं होगा।। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् तथा समापन राट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर अमर कसेरा, रेखा कसेरा, वीणा गुप्ता, अनिता कृष्णा, जयदीप जैन सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।