146वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर संपन्न

09 अक्टूबर, पटना, पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनन्द विकलांग अस्पताल में 146वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 28 मरीजों की शल्य चिकित्सा एवं 20 मरीजों का प्लास्टर डा॰ एस.एस. झा, डा॰ मिथिलेश कुमार, जीवेन्दु चैधरी एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। साथ ही करीब 20 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण भी प्रदान किया गया।

आज का शिविर श्री भूपेन्द्र भूटानी एवं समस्त परिवार, एम॰ टी॰ क्लब, पटनासिटी एवं स्मृतिशेष स्व॰ गोपाल कसेरा जी की स्मृति में श्री अमर कसेरा, रेखा कसेरा, अनूप कसेरा, संगीता कसेरा एवं समस्त परिवार द्वारा प्रायोजित था। इस अवसर पर रोटरी क्लब, पटनासिटी के अध्यक्ष एवं सचिव को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

अस्पताल के प्रबंध न्यासी विवेक माथुर ने कहा कि बड़े भाग्यशाली हैं वो लोग जिन्हें सेवा का मौका मिलता है। उपस्थित अतिथियों से विशेष रूप से आग्रह किया कि आपको राह चलते जहाँ भी दिव्यांग दिखे उसे हमारे अस्पताल में भेजने की महती कृपा करें। उन्होंने जानकारी दिया कि अगला शल्य चिकित्सा शिविर 20 नवम्बर 2022 को होगा जिसके लिए मरीजों को 19 नवम्बर 2022 को आना होगा।

विवेक माथुर ने एक आवश्यक सूचना दी कि आगामी 13 एवं 14 नवम्बर को इनाली फाउण्डेशन के सौजन्य से 100 वैसे मरीजों को अत्याधुनिक बैटरी चालित कृत्रिम हाथ प्रदान किया जायेगा जिनका हमारे अस्पताल में पहले से निबंधन कराये थे। अगर कोई भी दिव्यांग जिनका हाथ केहुनी से नीचे 4 से 5 ईंच तक कटा हुआ है वैसे मरीज हमारे अस्पताल के व्हाट्सअप नं॰ 7004910577 पर अपना आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, मो॰ नं॰ एवं फोटो भेजकर अपना निबंधन करा सकते हैं। निबंधन कराने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2022 तक है। आज के कार्यक्रम में संजय ड्रोलिया, बी.एन. कपूर, संतोष जैन, रवि प्रीत, आनन्द कुमार, रेवान्सु प्रीत एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।