20 नवम्बर को होगा 147वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन
पटना, बड़ी पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में 147वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन 20 नवम्बर को होगा. इसमें सेवा के प्रतिमूर्ति डॉ. एस. एस. झा, डॉ. मिथिलेश कुमार, डॉ. जिवेंदु चौधरी, डॉ. अशोक वात्स्यायन एवं वरीय चिकित्सकों की टीम मरीजों को सेवा प्रदान करेगी. शिविर का प्रारम्भ दिनांक 20 नवम्बर, 2022 (रविवार) को प्रातः 7.00बजे से पूर्व-चयनित मरीजों की शल्य चिकित्सा से होगा.
प्रातः 8.30 से बजे से सुप्रसिद्ध अस्थि विकृति शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एस. एस. झा द्वारा सर्जिकल ओपीडी की सेवा प्रदान की जाएगी. यह ओपीडी वैसे सभी मरीजों के लिए है जिनके हाथ या पैर में किसी भी प्रकार की विकृति है.
साथ ही संस्थान के सभागार में प्रातः 10.30 बजे से एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमे दिव्यांग-सेवा के प्रति समर्पित नागरिकों को उनके विशिष्ठ योगदान के लिए सम्मनित किया जायेगा.
प्रासंगिक है कि दिव्यांगों की सेवा के प्रति 1999 से समर्पित इस संस्थान में दिव्यांग बंधुओं को उनकी आवश्यकता के अनुकूल अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ-पैर बनाकर दान किये जाते हैं. पोलियो तथा जन्मजात विकृति वाले बच्चों को शल्य चिकित्सा की सेवा प्रदान की जाती है. प्रत्येक शनिवार को कान से कम सुनने की जाँच कर श्रवण यंत्रों का वितरण किया जाता है. इसके साथ ही अस्पताल में सभी दिव्यांगों के लिए चिकित्सक के सलाह के अनुसार फिजियोथेरापी तथा न्यूरोथेरापी आदि समेत सभी प्रकार की सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है.
कार्यक्रम में सामिल होने के लिए सस्नेह निमंत्रण के साथ ही भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल आप सभी से यह निवेदन करता है कि आपको राह चलते हाथ या पैर से निःशसक्त दिव्यांग दिखें तो उन्हें मानवता के इस अप्रतिम मंदिर में पंहुचा देने की कृपा करें. आइये हम मिलकर विकलांगता मुक्त बिहार बनायें.