Inali Foundation के सौजन्य से मोटोराईजड रोबोटिक हाथ का वितरण 13-14 नवम्बर को होगा
भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग हॉस्पिटल, इनाली फाउंडेशन से सौजन्य से हाथ रहित दिव्यांगों को बैटरी चालित हाथ का वितरण करेगा. कृत्रिम अंग या प्रोस्थेटिक ऑर्गन को क्षेत्र में यह एक नई ऊंचाई का प्रयोग है. यह स्वतः चालित कृत्रिम उपकरण कई मामलों में अद्भुत है क्योंकि इसके उपयोग से दिव्यांग दैनिक जीवन के अनेक कार्यों को बड़ी सरलता से सम्पादित कर पाएंगे. हाथ रहित लोगों के लिए इसके सहारे लिखने, वजन उठाने तथा हलके दोपहिया वाहन चलने जैसे कार्य कर पाना संभव होगा.
शुल्क व शर्तें : यह पुर्णतः निःशुल्क है, परन्तु सिर्फ उन्हीं को मिल सकेगा, जिन्होंने कैम्प से पूर्व अपना निबंधन कराया हो तथा संस्था से उसकी पुष्टि प्रदान कर दी गई हो.
पात्रता: “भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग हॉस्पिटल” में सभी दिव्यांग बंधूओं को निःशुल्क हाथ-पैर बनाकर देने की परंपरा है ही. मगर अभी जिस रोबोटिक-ऑटोमैटिक-हैण्ड की बात है वह डिज़ाइन के हिसाब से, केवल उन्हें ही फिट हो सकता है जिनका हाथ केहुनी के नीचे 4 से 5 इंच तक सही और स्वस्थ हो, जैसा कि चित्र में दिख रहा है.
यदि सही पायें तो पुष्टि हेतु अपनी एक फोटो ऐसे ही पोज में हमें अभी व्हाट्सएप करें. साथ में अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता तथा अपना मोबाइल नंबर लिखना न भूलें.
आपका निबंधन कन्फर्म करने से पूर्व पुष्टि हेतु संस्था से कॉल किया जा सकता है. कृपया आपका आधार कार्ड, विकलांगता तथा आय-प्रमाण-पत्र की साफ व स्पष्ट दिख रही फोटो मोबाइल में तैयार रखें.
इनाली फाउंडेशन के सौजन्य से हाथ रहित दिव्यांगों को इस रोबोटिक-कृत्रिम विशेष हाथ का वितरण शिविर दिनांक 13-14 नवम्बर 2022 को अंतरराज्यीय बस अड्डा, बड़ी पहाड़ी, पटना स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में प्रदान किया जायेगा.