145वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर संपन्न
145वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 15 सितम्बर, पहाड़ी, पटना स्थित भारत विकास एवं संजय आनन्द विकलांग अस्पताल में 145वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 10 मरीजों की शल्य चिकित्सा एवं 22 मरीजों का प्लास्टर डा॰ एस.एस. झा एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। साथ करीब 30 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण डा॰ अजीत वर्मा के द्वारा किया गया। इस शिविर का प्रायोजनकर्ता मारवाड़ी महिला समिति, पटना शाखा, स्व॰ कार्तिक साहू, स्व॰ संतलाल एवं मौली देवी बंसल, स्व॰ रामोतार टेकरीवाल एवं त्रिवेणी टेकरीवाल जी की पुण्य स्मृति में थे।
इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति, पटना शाखा के द्वारा मरीजों के बीच चादर, फल, बिस्किट, चप्पल, टाफी आदि का वितरण किया गया। मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा हमारे अस्पताल में होने वाले हर शल्य चिकित्सा शिविर में मरीजों के बीच सेवा का कार्य करती रहती है। इस अवसर पर अस्पताल के महासचिव पद्मश्री बिमल जैन के द्वारा मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती केशरी देवी अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती मीना अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं आशा विहार के द्वारा अस्पताल में मरीजों के बीच शाकाहार अपनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज का शिविर स्मृतिशेष स्व॰ कार्तिक साहू की पुण्य स्मृति में श्री प्रणव साहू एवं समस्त परिवार, स्मृतिशेष स्व॰ संतलाल एवं मौली देवी बंसल की पुण्य-स्मृति में श्रीमती सीता देवी, विनोद बंसल एवं समस्त परिवार, स्मृतिशेष स्व॰ रामौतार टेकरीवाल एवं त्रिवेणी टेकरीवाल की पुण्य स्मृति में श्रीमती एवं श्री विश्वनाथ टेकरीवाल एवं समस्त एवं मारवाड़ी महिला समिति, पटना शाखा के द्वारा प्रायोजित था।
इस अवसर पर दिव्यांगों की सेवा में उनके विशेष योगदान हेतु श्री प्रणव साहू, श्रीमती सीता देवी, श्री विनोद बंसल, श्रीमती एवं श्री विश्वनाथ टेकरीवाल एवं श्रीमती केशरी देवी अग्रवाल को अस्पताल के न्यासी संजय ड्रोलिया एवं श्रीमती रेखा कसेरा ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थान के महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने निवेदन किया कि यहाँ दिव्यंागों बंधुओं को समस्त चिकित्सा सुविधा तथा उनके एक सहयोगी स्वजन हेतु अस्पताल में ही रहने तथा भोजन आदि की सुविधा पूर्णतया निःशुल्क प्रदान किये जाने की परम्परा है। अतः किसी भी व्यक्ति को कहीं भी आस-पड़ोस या रास्ते में कोई दिव्यांग जन दिखें, उन्हें मानवता के इस अप्रतिम मंदिर में पहुँचा देने का पुण्य कर्म करें। अस्पताल के प्रबंध न्यासी विवेक माथुर ने कहा कि पीड़ित मानवता एवं दिव्यांगों की सेवा ही सच्ची सेवा है। उन्होने जानकारी दिया कि अगला शल्य चिकित्सा शिविर 09 अक्टूबर 2022 को होगा जिसके लिए मरीजों को 08 अक्टूबर 2022 को आना होगा।