दिव्यांगों की सेवा का अप्रतिम मंदिर – विभाष कुमार

Spread the love

पहाड़ी, पटना, 12.06.2022, इण्डियन ऑयल काॅरपोरेशन लि॰ के बिहार एवं झारखंड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री विभाष कुमार ने भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल की सेवाओं को देखकर भावविभोर थे। 142वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने कहा कि साक्षात भगवान के दर्शन करना हो तो सेवा के इस मंदिर में जाएँ जो दिव्यांगों की सेवा का अप्रतिम मंदिर है। इस अवसर पूर्व अति॰ साॅलिसिटर जनरल श्री सत्यदर्शी संजय ने कहा कि मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं दिव्यांग मित्र परिवार का सदस्य प्रारंभिक काल से हूँ।

सुबह के 8 बजे से ही पहुचने लगे थे दूर-दराज के मरीज

अस्पताल परिवार की ओर से श्री विभाष कुमार एवं सत्यदर्शी संजय जी का तिलक, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से अस्पताल के महामंत्री पद्मश्री बिमल जैन ने सम्मानित किया।

आज कुल 38 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 100 से ज्यादा मरीजों की ओ.पी.डी. में डाॅ॰ एस.एस. झा, डाॅ॰ जीवेन्दु चैधरी, डाॅ॰ मिथिलेश , डाॅ॰ अशोक वात्स्यायन, डाॅ॰ अजीत कुमार वर्मा एवं पारा मेडिकल टीम द्वारा की गयी। कोरोना काल के बाद आज सबसे ज्यादा मरीजों की उपस्थिति थी जो काफी हर्ष का विषय था। इस अवसर पर आठ लोगों को कृत्रिम पैर एवं दो लोगों को कृत्रिम हाथ दिया गया।

स्थानीय मिडिया कवरेज

आज के शिविर का प्रयोजन श्री प्रदीप चैरसिया जी की माता श्रीमती कुसुम देवी की स्मृति में तथा हनुमान सहाय गोयल के मझले दामाद श्री राजेश दुधिया की स्मृति में आयोजित था। संस्कार भारती के संस्थापक एवं महामानव पद्मश्री योगेन्द्र बाबा के 99वें वर्ष की उम्र में देवलोक गमन पर उनको भावभीन श्रद्धांजलि भारत विकास परिषद एवं विकलांग अस्पताल परिवार द्वारा दी गयी। श्री हनुमान सहाय गोयल के 51वें शादी की वर्षगांठ पर उन्हें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं द्वारा वरमाला भेंट कर मंगल एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गयी। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के प्रबन्ध न्यासी श्री विवेक माथुर ने किया। अगला शिविर 17 जुलाई 2022 को सुनिश्चित है इसके लिए मरीजों को 16 जुलाई 2022 को आना होगा।

https://amzn.to/3SZ5k6g

https://amzn.to/3rMaczy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us

Give us a call or fill in the form below and we will contact you. We endeavor to answer all inquiries within 24 hours on business days.