दिव्यांगों की सेवा नारायण की सेवा है।
दिनांक 17.03.2024, पहाड़ी, पटना।
जे.पी. आंदोलन के स्वर्ण जयंती वर्ष के पूर्व संध्या पर आयोजित 164वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के उद्घाटन करते हुए नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि यहाँ के दिव्यांगों की सेवा करके मुझे फल की प्राप्ति होती है। मुख्य अतिथि के रूप में जे.पी. आंदोलन के विचारक एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री एवं देश चिंतक और विचारक के.एन. गोविंदाचार्य ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा नारायण सेवा की तरह है। इस अस्पताल में आकर मुझे दिव्यदर्शन का ज्ञान प्राप्त हुआ है। इनके द्वारा आज देश भर में हजारों समाजसेवियों की श्रृंखला खड़ी हुई जिनके जीवन में राष्ट्र प्रथम है। जयप्रकाश जी का संदेश था कि सत्ता नहीं समाज बदलना है। इसी विचार को गोविंदाचार्य जी ने आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। इस अस्पताल के प्राण एवं पीड़ित मानवता को समर्पित डॉ॰ एस.एस. झा ने कहा कि इस अस्पताल में भी एक मंदिर के रूप में ऑपरेशन थियेटर है जहाँ हमलोग जूते-चप्पल उतारकर जाते हैं। इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में आए श्री सुरेन्द्र सिंह विष्ट ने कहा कि यहाँ के बारे में केवल सुना था परन्तु आज यहाँ की सेवा को देखकर मैं नतमस्तक हूँ।
इस अवसर पर नोट्रेडम एकेडमी की सिस्टर रोजमेरी ने कहा कि मैं यहाँ पहली बार आयी हूँ परन्तु लगता है कि मैं यहाँ वर्षों से जुड़ी हुई हूँ। सिस्टर पुनीता ने कहा कि दूसरों के प्रति दया एवं अनुकम्पा दिखाना ही सच्ची सेवा है।
आज के शिविर का प्रायोजक पुण्यश्लोक श्रीमती किरण देवी की स्मृति में श्री नंदकिशोर यादव और उनके सुपुत्र नितीन कुमार एवं आदित्य राज, वरिष्ठ समाजसेवी पुण्यश्लोक चंद्रकांत नंदलाल सेठ की स्मृमि में उनके सुपु़त्र श्री मोक्ष सेठ, मुंबई, राधा रानी महिला ग्रुप एवं श्री के.पी.एस. केसरी थे। राधा रानी महिला ग्रुप की समाजसेवी महलाओं के द्वारा सभी मरीजों के बीच गमछा एवं फल का वितरण किया गया।
डॉ॰ एस.एस. झा एवं उनकी टीम के नेतृत्व में आज 20 मरीजों की शल्य चिकित्सा, 14 दिव्यांजनों को कृत्रिम उपकरण तथा 60 से ज्यादा मरीजों की ओ.पी.डी. में जांच की गई। अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबन्धु गुप्ता ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। अस्पताल के सचिव पदम्श्री बिमल जैन ने अस्पताल की सेवा का विस्तार से जानकारी दी। सभी अतिथियों का शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक माथुर ने जानकारी दिया कि अस्पताल के प्राण डॉ॰ एस.एस. झा का सम्मान बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर के द्वारा विधानसभा में किया जायेगा जो अस्पताल के लिए गौरव की बात होगी।। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया, वीणा गुप्ता, राकेश कुमार, पवन केजरीवाल एवं बड़ी संख्या में समाजसेवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।