160वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर, बैट्री चालित ट्राईसाइकिल एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण शिविर
भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 160वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर, बैट्री चालित ट्राईसाइकिल एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री देवेशचन्द्र ठाकुर, माननीय सभापति, बिहार विधान परिषद ने अपने संबोधन में कहा यह अस्पताल दिव्यांगजनों के लिए अदभूत एवं अकल्पनीय है। दूर-दराज से आए मरीज ही ईश्वर के प्रतिरूप हैं। पीड़ित मानवता की सेवा के कारण ही यह अस्पताल प्रगति की ओर अग्रसर है। आज उनके कर कमलों से 4 मरीजों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल, 20 मरीजों को कृत्रिम उपकरण तथा 22 विकृति के शिकार मरीजों की शल्य चिकित्सा की गयी। बैट्री चालित साइकिल पटना प्लेटिनयम राउंड टेबुल के चेयरमैन श्री नीतिश खेतान, प्रशांत भरतिया के सौजन्य से प्राप्त हुआ। यह बजाज एलायन्ज के सी-एस-आर- के तहत प्राप्त हुआ है। ये चारों साइकिल वैसे जरूरत लोगों को दी गयी है। जो शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अवकाश प्राप्त अपर आयुक्त, वाणिज्य कर, बिहार सरकार, श्री अशोक झा ने कहा कि यह अस्पताल सचमुच में पीड़ित मानवता की सेवा का जीता-जागता मंदिर है। श्री मंजु सिन्हा, गुलमोहर मैत्री की चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल गगन में उड़ते पंक्षी की तरह उड़ान भरे। आज का शिविर स्मृतिशेष डॉ॰ महावीर चौधरी, पूर्व मंत्री की स्मृति मेंं यशस्वी सुपुत्र डॉ॰ अशोक चौधरी, माननीय मंत्री, भवन निर्माण, पुण्यश्लोक श्रीमती श्रीमती सरस्वती देवी एवं रामोतार अग्रवाल की स्मृति में श्री दिनेश अग्रवाल एवं श्रीमती एवं श्री सुनील खेमका एवं समस्त परिवार के द्वारा प्रायोजित था।
डॉ॰ एस-एस- झा एवं डॉ॰ जीवेन्दुं चौधरी के नेतृत्व में आज कुल 22 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 80 से ज्यादा मरीजों की ओ-पी-डी- में जाँच की गयी। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पटना की एक टीम आधिकारिक रूप से आकर अस्पताल द्वारा दी जा रही दिव्यांगजनों को दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया ताकि आपदा प्राधिकरण के साथ मिलकर बिहार में दिव्यांगता दूर करने में साझीदार बन सकें।
इस अवसर पर विवेक माथुर, देशबंधु गुप्ता, प्रो॰ निखिलेश सिंह, संजय ड्रोलिया, राजेन्द्र ड्रोलिया, वीणा रेखा कसेरा एवं समाज के गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। आगत अतिथियों का स्वागत अस्पताल के चेयरमैन देशबन्धु गुप्ता ने किया। पदम्श्री बिमल जैन ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के मैनेजिंग ट्रस्टी विवेक माथुर ने किया। कार्यक्रम की शुभारंभ वन्दे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
अगला शिविर 3 दिसम्बर (रविवार) 2023 को निर्धारित है जिसके लिए मरीजों को 02 दिसम्बर को आना अनिवार्य है।