श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72वें जन्मदिवस पर दिव्यांगजनों के बीच कृत्रिम उपकरण, श्रवण यंत्र वितरण
19 सितम्बर, 2022, पहाड़ी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 72वें जन्मदिवस पर स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री नंदकिशोर यादव जी ने 20 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण तथा शारीरिक रूप से विकृति के शिकार 18 बच्चों का प्लास्टर किया गया। इस अवसर पर सभी दिव्यांग बन्धुओं को अंग वस्त्र, फल एवं ग्लूकोन-डी वितरित किया गया।
इस अवसर पर श्री नन्दकिशोर यादव जी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा कर नरेन्द्र मोदी जी ने देश के राजनीतिज्ञों के बीच एक नजीर पेश किया है। इस अवसर पर महाराष्ट्र के समाजसेवी श्री लक्ष्मी नारायण भाला जी ने कहा कि सेवा से बड़ा सुख दूसरा नहीं है। सैंकड़ों की संख्या में समाजसेवी उपस्थित थे।
प्रसिद्ध समाजसेवी श्री नन्दकिशोर अग्रवाल जी तथा लक्ष्मी नारायण भाला जी को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नंदकिशोर यादव जी को अंगवस्त्र भेंट कर राकेश कुमार ने सम्मानित किया। विवेक माथुर, प्रभाकर जी की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ। आगत अतिथियों का स्वागत अस्पताल के महामंत्री पद्मश्री बिमल जैन ने किया