157वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर

Spread the love

भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 157वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती ममता मल्होत्र, पटना ने अपने संबोधन में कहा कि यह अस्पताल दिव्यांगता मुक्ति की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रहा है और जल्द ही इसे पूरा करेगा। जीवन के अंधेरे को रोशनी में बदलने का यह प्रयास सच में प्रभु की सेवा है। उन्होेंने कहा कि मैं इस संस्था को बगैर जाने वर्षों से जुड़ी हुई हूँ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह पीड़ित मानवता की सेवा का अकल्पनीय मंदिर है। इस अवसर पर नव जागृति केन्द्र के प्रमुख श्री अमित रंजन प्रसाद ने अस्पताल में ऑपरेशन किये गये पटना के 85 मरीजों को 2,000/- प्रति मरीज देने की घोषणा की जो सीधे उनके खाते में जाएगा। इस अवसर पर अस्प्ताल की ट्रस्टी श्रीमती वीणा गुप्ता के द्वारा मरीजों एवं अस्पताल के सहयोगियों के बीच माजा (ड्रंं) ठंडा पेय का वितरण किया गया।
डॉ॰ एस-एस- झा एवं डॉ॰ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में आज कुल 28 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 60 से ज्यादा मरीजों की ओ-पी-डी- में जाँच की गयी। इस अवसर पर 10 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण भेंट किया गया। आज का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश चन्द्र गुप्ता, श्री अमित बंसल एवं श्री गणेश खेत्रीवाल के द्वारा प्रायोजित था।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी उपस्थित थे। विवेक माथुर, देशबंधु गुप्ता, अमर कसेरा, संजय ड्रोलिया, वीणा गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। पदम्श्री बिमल जैन ने आगत अतिथि को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन अमर कसेरा ने किया। कार्यक्रम की शुभारंभ वन्दे मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
अगला शिविर 10 सितम्बर (रविवार) 2023 को निर्धारित है जिसके लिए मरीजों को 09 सितम्बर को आना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us

Give us a call or fill in the form below and we will contact you. We endeavor to answer all inquiries within 24 hours on business days.