पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है
पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है – श्रीमती सीता साहू, महापौर, पटना
पहाड़ी, पटना, 30 नवम्बर 2023। पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनन्द विकलांग अस्पताल में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के सौजन्य से पूरे बिहार से 500 से ज्यादा निर्धन दिव्यांगजनों के सेवार्थ आयोजित विशाल कृत्रिम उपकरण माप शिविर सम्पन्न हुआ।
शिविर का उद्घाटन लोकप्रिय नेता एवं पटना की महापौर श्रीमती सीता साहु के द्वारा दीप प्रज्वनल कर किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सीता साहू ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है। इस अवसर पर श्रीमती साीता साहू को प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। नारायण सेवा संस्थान की तरफ से श्री लाल सिंह ने सभी अस्पताल के न्यासियों एवं अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी और पट्टे से सम्मानित किया गया। भारत विकलांग अस्पताल की तरफ से नारायण सेवा संस्थान से आयी पूरी टीम को डॉ॰ अजीत वर्मा के द्वारा तिलक एवं पटट्ा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
शिविर में आये सभी मरीजों का माप लिया गया है जिन्हें एक महीने के बाद कृत्रिम उपकरण बनाकर दिया जाने वाला है। सभी मरीजों के नाश्ता, भोजन, आवास की व्यवस्था निःशुल्क थी।
इस अवसर पर संजय ड्रोलिया, राकेश कुमार, बी.एन. कपूर एवं शहर की गणमान्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। कार्यक्रम का संचालन विवेक माथुर ने किया। उन्होंने कहा कि आज बिहार से बाहर उत्तर प्रदेश, बंगाल, नेपाल से भी मरीजों का आगमन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के न्यासी श्री संजय ड्रोलिया ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘21वीं सदी का बिहार; विकलांगता मुक्त बिहार’ के इस संकल्प को पूरा करने में आप सभी दिव्यांग भाई का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने शिविर में आए हुए दिव्यंागों से अपील की कि आपको राह चलते कहीं भी दिव्यांग दिखे उसे हमारे अस्पताल भेजने का कष्ट करें। कार्यक्रम का प्रारंभ वंदे मातरम्, दीप प्रज्वलन एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।