दिव्यांगता अभिशाप नहीं है
दिव्यांगता अभिशाप नहीं है
श्री विजय कुमार चौधरी
विश्व दिव्यांगता दिवस पर ‘‘दिव्यांगता अभिशाप नहीं है’’ विषय पर आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए श्री विजय कुंमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा का यह अप्रतिम मंदिर है। दिव्यंागता समाज के संवेदनशील व्यक्तियों की परीक्षा लेता है। यह भी अद्भूत है कि यह अस्पताल दिव्यांगजनों को भेजने का अनुरोध करता है। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मुख्य सचिव एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व सचिव ने कहा कि इस अस्पताल द्वारा दी जा रही सेवा को और विस्तारित करने के लिए सरकार की नीतियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने अस्पताल के सलाहकार के रूप में अपनी सेवा देने की पेशकश की।
आज भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 161वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित था जिसमें 20 मरीजों की शल्य चिकित्सा डॉ॰ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में की गयी तथा 60 से ज्यादा मरीजों का ओ.पी.डी. में डॉ॰ अजीत वर्मा के द्वारा जाँच की गयी। इस अवसर पर विजय चौधरी जी द्वारा दिव्यांगजनों को तिपहिया साइकिल भेंट किया गया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के सलाहकार श्री दीलीप सिन्हा एवं संदीप कमल के नेतृत्व में ईं॰ राजेश ने मरीजों के बीच भूकम्प, बाढ़, एवं आग से बचने के तरीकों को विस्तार से बताया।
अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबन्धु गुप्ता द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा अस्प्ताल के सेवाओं को विस्तार से बताया। आगत अतिथियों का अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर पदम्श्री बिमल जैन ने अभिनंदन किया। आज के शिविर का प्रायोजन श्री महावीर मोदी, एम.टी. क्लब, पटनासिटी, डॉ॰ रवि खण्डेलवाल, जागेश्वरी कान्ति नारायण फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित था। न्यास के प्रबन्ध न्यासी श्री विवेक माथुर ने धन्यवाद ज्ञापन में कहा कि परोपकार एवं दीन दुःखियों की सेवा करना ही इस अस्पताल का लक्ष्य है। राष्ट्रगान से कार्यक्रम समाप्त हुआ।
अगला शिविर 5 जनवरी (शुक्रवार) 2024 को निर्धरित है जिसके लिए मरीजों को 4 जनवरी को आना अनिवार्य है।