आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में विकलागता मुक्त बिहार का संकल्प
निःशुल्क पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर में मिला 32 दिव्यांगों को नवजीवन
21वीं सदी का बिहार, विकलांगता मुक्त बिहार” के संकल्प को दुहराया
“हर घर तिरंगा कार्यक्रम” के अंतर्गत 150 राष्ट्रध्वज का वितरण किया गया
पटना के पहाड़ी स्थित अस्पताल में निःशुल्क चिकित्सा के लिए देश भर से आते हैं दिव्यांग
आज दिनांक 14.08.2022 को पटना के पहाड़ी स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल में आजादी का अमृत महोत्सव पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर बहुचर्चित “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अवसर पर 144वें पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर 32 मरीजों की शल्य चिकित्सा तथा 75 से ज्यादा को ओ.पी.डी. की सेवा डॉ. एस.एस. झा तथा डॉ. अजित वर्मा जी की टीम द्वारा प्रदान की गयी और 5 दिव्यांग जन को कृत्रिम अंग, 10 को श्रवण यंत्रों तथा उपस्थित जनसमुदाय के बीच 150 राष्ट्रध्वज तिरंगे का निःशुल्क वितरण किया गया.
कार्यक्रम में डॉ. एस. एस. झा, डॉ. निखिलेश कुमार, प्रोफेसर दिनेश पटेल, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामानुज प्रसाद सिंह, परमानन्द अग्रवाल, श्री अमित बंसल, श्री अरुण कुमार धमीजा, श्री पवन प्रीत कौर, डॉ. रवि खंडेलवाल एवं श्रीमती कुसुम जैन को समाज के प्रति उनके बहुमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पटना गणमान्य लोग तथा दूर-दराज से आये दिव्यांग जन तथा उनके परिजन उपस्थित थे.
शारीरिक विकृति के चिकिसक के रूप में देश-विदेश में मशहूर डॉ. एस. एस. झा ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि भारत ही नहीं विश्व जनसँख्या का एक बड़ा हिस्सा जो शारीरिक विकलांगता से पीड़ित है, उनमें अधिकांश ऐसे हैं जिन्हें समय पर उचित चिकित्सा मिले तो स्वस्थ हो सकते हैं. किन्तु महंगी चिकित्सा व्यवस्था व उचित जानकारी अभाव में भटकते रहते है. उन्होंने ख़ुशी जताई कि बिहार में भी एक ऐसा संस्थान है जो देश भर से आये दिव्यंगों की सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा, सम्पूर्ण रूप से निःशुल्क और बिना किसी भेदभाव के कर रही है.
सभा की अध्यक्षता करते हुए श्री देश बंधू गुप्ता जी ने संस्था के “21वीं सदी का बिहार, विकलांगता मुक्त बिहार” का संकल्प को दुहराया और लक्ष्य कि प्राप्ति हेतु सम्बंधित सेवा कार्य में तेजी लाने हेतु समाजसेवियों से हाथ बढ़ाने का आह्वान किया.
इस अवसर पर भारत विकास विकलांग न्यास के महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने बताया कि मार्च 2022 तक इस अस्पताल द्वारा 45619 दिव्यांग जन को कृत्रिम–अंग, कैलीपर्स, ओर्थोशूज, श्रवण-यंत्र तथा ट्राई-साईकल आदि की सेवा प्रदान कर दी गई थी और यह सफ़र आगे भी जारी है. उन्होंने ख़ुशी जताई कि संस्था द्वारा की जा रही निःशुल्क सेवा की गूंज अब देश भर में पहुँच रही है और पूर्वोतर भारत के आलावा उतराखंड और महाराष्ट्र जैसे सुदूर प्रान्तों से मरीज यहाँ लगातार आ रहे हैं.
आज के शिविर का प्रायोजन स्मृति-शेष स्व. कैलाश चन्द्र जैन जी की पुण्य स्मृति में श्रीमती कुसुम जैन द्वारा, स्व. जगदीश बंसल एवं मंजू देवी बंसल की पूण्य स्मृति में सुपुत्र श्री अमित बंसल के समस्त परिवार द्वारा, यमुना नगर निवासी स्मृतिशेष रामस्वरूप धमीजा की स्मृति में सुपुत्र श्री अरुण कुमार धमीजा जी के द्वारा, श्री राधेश्याम खण्डेलवाल जी के शादी की वर्षगांठ पर सुपुत्र डॉ. रवि खंडेलवाल द्वारा तथा एंजलस अराउंड अस ट्रस्ट के श्री पवन प्रीत कौर जी के सौजन्य से आयोजित किया गया था. उपस्थित जन समुदाय तथा अस्पताल परिवार द्वारा सम्बंधित को भावभीनी श्रद्धांजलि, तथा वर्षगांठ पर भविष्य की मंगलकामना की गयी.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रबन्ध न्यासी श्री विवेक माथुर जी ने कहा कि भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल प्रत्येक माह में एक पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करता है. अगला शल्य चिकित्सा शिविर 4 सितम्बर 2022 को सुनिश्चित है इसके लिए मरीजों को 3 सितम्बर 2022 को आना होगा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान तथा राष्ट्रध्वज वितरण से हुआ.