पितृ दिवस पर दिव्यांगता मुक्ति के संकल्प को पूरा करने की दिशा में दिव्यांग अस्पताल
भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ द्वारा 155वाँ पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय प्रकाश, चेयरमैन, बिहार विद्यापीठ, पूर्व मुख्य सचिव, बिहार सरकार दिव्यांगों की सेवा देखकर अभिभूत थे। उन्होंने कहा कि यह दिव्यंाग अस्पताल बिहार से दिव्यांगता मुक्ति की ओर बहुत मजबूती से कदम बढ़ा रहा है। जीवन के अंधेरे को रोशन करने का यह पवित्र मंदिर है। उन्होंने कहा कि मैं संभवतः 2006-07 में आया था, उस समय और आज में यह संस्था अपनी श्रेष्ठता की ओर बढ़ चुका है। उन्होंने अत्याधुनिक कृत्रिम उपकरण निर्माण केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर, मरीज वार्ड को देखकर कहा कि यहाँ की सेवाएँ पीड़ित मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मृदुला प्रकाश, मंत्री, बिहार चरखा समिति, निदेशक, शिक्षा संस्कृति संग्रहालय ने कहा कि यह अस्पताल पीड़ित मानवता का मंदिर है और उन्होंने अपनी सेवाएँ देने की इच्छा जाहिर की। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बच्चों के अधिकरों पर काम करनेवाली डॉ॰ रीतु रंजन ने मरीज और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग पर विशेष जोर दिया। साथ ही अपनी विशेषज्ञता का लाभ अस्पताल को देने की पेशकश की।
अस्पताल के प्राण एवं पीड़ित मानवता को समर्पित डॉ॰ एस.एस. झा ने आशीर्वचन के रूप में कहा कि इस अस्पताल ने हमें सेवा का अवसर देकर हम पर उपकार किया है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहाँ पर जो शल्य चिकित्सा करता हूँ वह हमारे अपने क्लिनिक से ज्यादा अच्छा रीजल्ट देनेवाला होता है, यह प्रभु की कृपा है।
आज 15 मरीजों की शल्य चिकित्सा, 25 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण तथा 70 से ज्यादा मरीजों की जाँच ओ.पी.डी. में हुई। अस्पताल के चेयरमैन श्री देशबन्धु गुप्ता ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। अस्पताल के सचिव पदम्श्री बिमल जैन ने अस्पताल की सेवा का विस्तार से जानकारी दी।
आज के शिविर का प्रायोजन श्री हनुमान सहाय गोयल-प्रेमलता अग्रवाल के 52वें शादी की वर्षगाँठ, स्मृतिशेष शरबती देवी अग्रवाल की स्मृति में श्री बजरंग अग्रवाल एवं सुधा अग्रवाल एवं श्री श्रवण कुमार गोयनका की शादी की वर्षगाँठ पर किया गया था। इस अवसर पर अस्पताल के प्राण स्मृतिशेष डी.एन. माथुर जी के पुत्र विवेक माथुर, विक्रांत माथुर एवं समस्त परिवार को डॉ॰ विजय प्रकाश एवं डॉ॰ एस.एस. झा द्वारा आशीर्वाद स्वरूप सम्मान किया गया।
आज के अवसर पर श्री अमर कसेरा, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री नीजर सिन्हा, जयंती सिन्हा की टीम ने अस्पताल की गतिविधियों को छायाांकन कर अपनी शुभकामना दी। बड़ी संख्या में समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। धन्यवाद ज्ञापन श्री हनुमान सहाय गोयल ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन, वंदे मातरम् तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ।